ओलंपियाड में पदक जीतने की संभावना प्रबल : भारत ए टीम कोच

चेन्नई, 24 जुलाई (चैस न्यूज़) भारत ए महिला टीम के कोच ग्रैंडमास्टर एम श्याम सुंदर ने कहा कि 44वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के पदक जीतने की संभावना प्रबल है ।

भारत की महिला ए टीम में कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली , तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी हैं ।

श्याम सुंदर ने कहा ,‘‘ हमारे अधिकांश खिलाड़ी अनुभवी हैं और काफी साल से शीर्ष स्तर पर खेल रहे हैं । पदक जीतने की संभावना प्रबल है । तैयारियां बहुत अच्छी रही और सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं ।’’

उन्होंने कहा कि मेजबान होने के फायदे और नुकसान दोनों हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव लिये बिना सही मानसिकता के साथ उतरना होगा । हम अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे ।’’

श्याम सुंदर ने कहा कि रूस और चीन की गौर मौजूदगी में भारत ओपन और महिला दोनों वर्ग में पदक जीत सकता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दो मजबूत टीमों की गैर मौजूदगी से हमारी संभावना प्रबल हुई है । उनके खेलने से भी हम पदक के दावेदारों में रहते ।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : एल्डोस पॉल त्रिकूद में नौवें स्थान पर रहे

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply