खुद को नये अंदाज में पेश करने का तरीका ढूंढ लिया चहल ने : ब्रैड हॉग

मुंबई, 15 जुलाई (क्रिकेट न्यूज़) आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग को लगता है कि दो वर्षों पहले तक बल्लेबाज युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का अंदाजा लगाने लगे थे लेकिन इस गेंदबाज ने जिस तरह से अपने कौशल में सुधार किया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है।

चहल अगले हफ्ते 32 साल के हो जायेंगे, उन्हें पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए टी20 विश्व कप के दौरान टीम से बाहर कर दिया गया था और तब से उन्होंने दोनों प्रारूपों में 20 सफेद गेंद के मैच खेले हैं और 26 विकेट चटकाये हैं।

हॉग के अनुसार चहल टी20 विश्व कप में भारतीय अभियान में अहम भूमिका अदा करेंगे जिसका आयोजन इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में किया जायेगा।

हॉग ने ‘वेस्टर्न आस्ट्रेलिया’ पर्यटन कार्यक्रम के इतर यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले दो साल या दो साल के अंदर उनका विकास देखकर लग रहा है कि आस्ट्रेलिया (टी20 विश्व कप) में उसका प्रदर्शन बेहतर रहेगा। ’’

लेकिन हॉग वास्तव में इस बात से प्रभावित हैं कि चहल ने ‘‘पिछले दो वर्षों में अपने खेल को किस तरह से अनुकूलित’ किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसने (चहल) बतौर खिलाड़ी काफी सुधार किया है, यही कारण है कि भारत प्रबल दावेदारों में शुमार है। ’’

आस्ट्रेलिया के लिये बायें हाथ के कलाई के स्पिनर के तौर पर 123 वनडे खेलने वाले हॉग का मानना है कि चहल आगामी टी20 विवश् कप में मध्य ओवरों में अंतर पैदा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में लेग-स्पिन संभवत: सबसे प्रभावी विकल्प है, विशेषकर मध्य के ओवरों में। और मुझे चहल के बारे में जो चीज पसंद है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ तैयार रहता है। ’’

सूर्यकुमार यादव ने हाल में टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंद में 117 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचाया और हॉग को लगता है कि वह खतरनाक बल्लेबाज हो सकते हैं जिनके पास कई तरह के स्ट्रोक्स हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सूर्यकुमार शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। वह शायद सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है क्योंकि वह विभिन्न क्षेत्रों में रन जुटाते हैं। ’’

हॉग ने कहा, ‘‘अगर वह और (ऋषभ) पंत क्रीज पर हैं तो उन्हें आउट करने की योजना बनाना काफी मुश्किल है। ’’

भाषा

ये भी पढ़े : यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो : बाबर आजम ने किया कोहली का बचाव

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख