अबुधाबी, 30 नवंबर ( क्रिकेट न्यूज़ ) कप्तान लियाम लिविंगस्टोन के 24 गेंद में 59 रन की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स को आठ रन से हरा दिया ।
लिविंगस्टोन की पारी के दम पर टीम अबुधाबी ने चार विकेट पर 125 रन बनाये ।उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाये । फिलिप साल्ट ने ग्लैडिएटर्स के कप्तान वहाब रियाज को पारी की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े । अगले ओवर में दो चौके और जमाने के बाद वह ओडियन स्मिथ की गेंद पर बोल्ड हो गए ।
लिविंगस्टोन पारी के नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लैडिएटर्स आठ रन से चूक गए । कप्तान शेल्टन कोटरेल ने टॉम कोलेर काडमोर को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया । दूसरे ओवर में हालांकि टॉम मूर्स ने मर्चेंट डि लांगे को दो चौके और एक छक्का लगाया ।
डि लांगे ने हालांकि अनवर अली और आंद्रे रसेल को आठवें ओवर में आउट करके ग्लैडिएटर्स की राह मुश्किल कर दी । जैमी ओवरटन ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की ।
एक अन्य मैच में चेन्नई ब्रेव्स ने नार्दर्न वारियर्स को दस विकेट से हराया ।