स्पेन को हराकर कनाडा बना एटीपी कप चैम्पियन

सिडनी, नौ जनवरी (टेनिस न्यूज़) फेलिक्स अगुर-अलियास्सिमे ने रविवार को स्पेन के खिलाफ एटीपी कप के फाइनल में रॉबर्टो बातिस्ता आगुट को एकल में 7-6, 6-3 से हराकर कनाडा को चैम्पियन बना दिया।

उनकी जीत के साथ ही कनाडा ने स्पेन पर 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली।

पहले एकल मुकाबले में डेनिस शापोवालोव ने कनाडा को शानदार शुरुआत दिलायी। उन्होंने पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-4, 6-3 से हराया।

अगुर-अलियास्सिमे और शापोवालोक की युगल जोड़ी ने शनिवार को सेमीफाइनल के निर्णायक मुकाबले में गत चैम्पियन रूस की जोड़ी को हराया था।

उन्होंने इसके बार रविवार को दो बार के उपविजेता स्पेन के खिलाफ इस लय को जारी रखा।

भाषा

ये भी पढ़े : आस्ट्रेलियाई ओपन में निगाहें युकी और रामकुमार पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख