बेंजेमा के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने बिलबाओ को 2-1 से हराया

बार्सिलोना, 23 दिसंबर (फुटबॉल न्यूज़) रीयाल मैड्रिड ने कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बाहर होने के बावजूद करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।

मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड को ग्रेनाडा ने 2-1 से हराया। एटलेटिको की यह लीग में लगातार चौथी हार है।

रीयाल मैड्रिड और बिलबाओ के कुल 12 खिलाड़ी कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाये थे।

बेंजेमा ने हालांकि खेल के चौथे और सातवें मिनट में गोल करके रीयाल को बढ़त दिला दी थी। ओइहान सांचेट ने 10वें मिनट में बिलबाओ के लिये गोल दाग दिया था लेकिन इसके दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।

इस जीत से रीयाल के 19 मैचों में 46 अंक हो गये हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज सेविला से आठ अंक आगे हो गया है। उधर एटलेटिको लगातार चौथी हार से पांचवें स्थान पर खिसक गया है।

भाषा

ये भी पढ़े : चेल्सी, टोटेनहैम और लिवरपूल लीग कप के सेमीफाइनल में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख