बेंगलुरू ने चेन्नईयिन एफसी को 4-2 से हराया

वास्को, 30 दिसंबर (फुटबॉल न्यूज़) बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच मार्को पेज्जैउली ने सही समय पर सही खिलाड़ियों को स्थानापन्न के रूप में मैदान पर उतारा जिससे उनकी टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को यहां चेन्नईयिन एफसी पर 4-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

मिरलान मुरजेव ने चौथे मिनट में ही चेन्नई के लिये गोल कर दिया लेकिन क्लीटन सिल्वा और एलन कोस्टा ने बेंगलुरू के लिये गोल दागकर मध्यांतर तक उसे 2-1 से आगे रखा।

दूसरे हाफ में रहीम अली ने चेन्नई की तरफ से बराबरी का गोल किया लेकिन बेंगलुरू के स्थानापन्न खिलाड़ियों उदांता सिंह और प्रतीक चौधरी ने गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

बेंगलुरू की यह सात मैच के बाद पहली जीत है जिससे उसके नौ मैचों में नौ अंक हो गये हैं और वह आठवें स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई के आठ मैचों में 11 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।

भाषा

ये भी पढ़े : एटीके मोहन बगान ने गोवा एफसी को 2-1 से हराया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख