बेल्जियम और नीदरलैंड को 2026 में महिला और पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी

लुसाने, चार नवंबर (हॉकी न्यूज़) बेल्जियम और नीदरलैंड 2026 में महिला और पुरुष हॉकी विश्व कप की एक साथ संयुक्त मेजबानी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ( एफआईएच) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एफआईएच के कार्यवाहक अध्यक्ष सैफ अहमद की अध्यक्षता में कार्यकारी बोर्ड की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘ यह संयुक्त प्रतियोगिता जुलाई और अगस्त में नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और एम्स्टेलवीन तथा बेल्जियम के वावरे में आयोजित की जाएगी। महिला और पुरुष टीम इन दोनों स्थानों पर मैच खेलेंगी।’’

एफआईएच के मुख्य कार्यकारी थियरी वील ने कहा,‘‘ एफआईएच की तरफ से मैं उन सभी राष्ट्रीय महासंघ का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेजबानी के लिए दावा किया था। हमें शानदार प्रस्ताव मिले थे और ऐसे में फैसला करना चुनौतीपूर्ण था।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत एफआईएच प्रो लीग मैच में स्पेन से 2-3 से हारा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख