विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कदम

नयी दिल्ली, 10 मार्च (बैडमिंटन न्यूज़) भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम पिछले तीन महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के दम पर एसएल 4 वर्ग में विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गये।

कदम ने युगांडा पैरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट और हाल ही में संपन्न स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल ग्रेड दो टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते थे।

कदम ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं विश्व में नंबर दो खिलाड़ी बनने पर वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने यहां पहुंचने के लिये सही में कड़ी मेहनत की, लेकिन यह शुरुआत है। ’’

इस भारतीय खिलाड़ी ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 ग्रेड एक टूर्नामेंट के पहले दौर में गुरुवार को जर्मनी के मार्सेल एडम पर 21-13, 21-11 से आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

एसएल 4 वर्ग की विश्व रैंकिंग में फ्रांस के लुकास मजूर शीर्ष पर हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : किदाम्बी श्रीकांत जीते, सिंधू जर्मन ओपन से बाहर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख