नयी दिल्ली, 13 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रविवार को कहा कि टीम प्रबंधन को अब भी अपने अहम खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर की फिटनेस पर अपडेट का इंतजार है।
इन दोनों को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी।
रुतुराज के हाथ में चोट लगी है जबकि चाहर की पैर की मांसपेशियों में चोट है जिसके कारण उन्हें कम से कम छह से आठ हफ्ते तक बाहर रहना होगा। संभावना है कि चाहर आईपीएल के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएं।
सीएसके के उपलब्ध खिलाड़ी सूरत में जुट चुके हैं और लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। यहां भारतीय महिला टीम के कई मुकाबलों का आयोजन हुआ है।
विश्वनाथन ने रुतुराज और चाहर की उपलब्धता पर कहा, ‘‘हमें उनकी मौजूदा फिटनेस स्थिति की जानकारी नहीं है और आपको नहीं बता पाऊंगा कि वे कब टीम से जुड़ेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बेशक बीसीसीआई ने हमें बताया है कि मैच फिट होने पर वे हमें जानकारी देंगे। वे अभी एनसीए में हैं।’’
भाषा
ये भी पढ़े : मेरी और धोनी की कप्तानी के तरीके में काफी समानता है : फाफ डुप्लेसी