आस्ट्रेलिया की एलिस पेरी चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर

वेलिंगटन, 29 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) आस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एलिस पेरी पीठ दर्द के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएगी।

इकतीस वर्षीय पेरी आस्ट्रेलिया की 22 मार्च को दक्षिण अफ्रीका पर जीत के दौरान चोटिल हो गयी थी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।

छह बार का चैंपियन आस्ट्रेलिया अभी टूर्नामेंट में अजेय है। वह बुधवार को पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।

आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एलिस पेरी कल नहीं खेल पाएगी। वह सही समय पर अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पायी इसलिए हमें उनके बिना ही उतरना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हैं तो उनकी प्रगति पर नजर रखेंगे। यह उनके और टीम के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है। निश्चित तौर पर यह बड़ा झटका है, हमें उनकी भरपाई करने के लिये हर संभव कोशिश करनी होगी।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का आईपीएल को प्राथमिकता देने पर एल्गर को दिक्कत नहीं

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख