नयी दिल्ली, 18 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) मौजूदा टी20 विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया नौ से 20 दिसंबर के बीच हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ यहां पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
दक्षिण अफ्रीका में फरवरी में शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिए यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच नौ, 11, 14, 17 और 20 दिसंबर को खेले जाएंगे।
पहले दो मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि बाकी बचे तीन मैचों का आयोजन ब्रेबोर्न स्टेडियम में किया जाएगा।
भाषा
ये भी पढ़े : सौरव गांगुली ने खेलों को बच्चों की शिक्षा का हिस्सा बनाने की वकालत की]