फिलीपींस को 4-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया एएफसी महिला एशियाई कप के क्वार्टर फाइनल में

मुंबई, 24 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में किये गये चार गोल के दम पर फिलीपींस को 4-0 से हराकर सोमवार को यहां एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला एशियाई कप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

फिलीपींस की टीम ग्रुप बी के इस मैच में रैंकिंग में अपने से 53 स्थान ऊपर काबिज ऑस्ट्रेलिया को पहले हाफ में बराबरी पर रोकने में सफल रही ।

मैच का दूसरा हाफ पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा कप्तान समांथा केर ने 51वें मिनट में टीम का खाता खोला जिसके दो मिनट बाद फिलीपींस की डोमिनिक जयलिन रैंडले ने आत्मघाती गोलकर टीम ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को दोगुना कर दिया।

दो गोल से बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से मैच में हावी हो गयी एमिली वैन एगामोंड (67वां मिनट) और मैरी फॉलर (87वां मिनट) ने गोलकर 2010 की चैम्पियन टीम को 4-0 से जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरूआती मैच में इंडोनेशिया को 18-0 से रौंदा था और दो मैचों में छह अंक के साथ टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

भाषा

ये भी पढ़े : महिला एशिया कप में भारत के सभी मैच रद्द : एएफसी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख