अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे हैं अश्विन : बुमराह

मोहाली, एक मार्च (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे हैं।

चोट के कारण अश्विन हाल में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे।

बुमराह ने शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘टेस्ट टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी है और अभ्यास कर रही है। वह (अश्विन) चोट से उबर गये हैं। मैं नहीं जानता कि उन्हें अब किसी तरह की कोई परेशानी है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह (अश्विन) आज अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण किया। इसलिए मुझे लगता है कि वह अच्छी स्थिति में हैं। ’’

बुमराह ने कहा कि उप कप्तान बनने से उनकी भूमिका पहले की तरह ही बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम का सीनियर सदस्य होने के नाते आपको खिलाड़ियों की मदद करनी होगी। मैं पहले भी कह चुका हूं कि उप कप्तान केवल एक पद है।’’

बुमराह ने कहा कि उनका प्रयास किसी भी तरह से कप्तान रोहित शर्मा की मदद करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी भी क्षमता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा। मुझे नहीं लगता कि कोई पद या स्थिति मायने रखनी चाहिए या एक गेंदबाज या बल्लेबाज अंतर पैदा करेगा, यह इस पर निर्भर करता है कि आप परिस्थितियों से कैसे निबटते हैं और आप रणनीतिक रूप से कितने मजबूत हैं।’’

बुमराह ने टीम संयोजन का खुलासा नहीं किया और कहा कि मैच शुरू होने में अभी तीन दिन का समय है इसलिए यह जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी इसमें तीन दिन है और काफी बदलाव हो सकते हैं। अभी हमारे दिमाग में कोई संयोजन नहीं है। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : हरमनप्रीत वनडे रैंकिंग में 20वें स्थान पर, मिताली दूसरे स्थान पर बरकरार

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख