लालमकिम के दो गोल से आर्मी ग्रीन ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को हराया

गुवाहाटी, 21 अगस्त (फुटबॉल न्यूज़) कप्तान पीसी लालमकिम के दो गोल से आर्मी ग्रीन ने रविवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 3-1 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

लालमकिम के दो गोल के अलावा आर्मी ग्रीन की ओर से एक अन्य गोल सोमेश कोठारी ने किया।

नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की ओर से एकमात्र गोल इंजरी टाइम में दीपू मिरधा ने किया।

भाषा 

ये भी पढ़े : एफसी गोवा ने वायुसेना को हराकर वापसी की

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख