अरामको टीम सीरीज: त्वेसा संयुक्त 48वें, अदिति संयुक्त 58वें स्थान पर

न्यूयॉर्क, 16 अक्टूबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने अंतिम दौर में पार 72 के स्कोर के साथ यहां अरामको टीम सीरीज में संयुक्त 48वां स्थान हासिल किया।

त्वेसा ने अंतिम दौर में दो बर्डी की लेकिन वह एक डबल बोगी भी कर गईं जिससे उन्होंने पार स्कोर बनाया।

अंतिम नौ होल से शुरुआत करने वाली अदिति अशोक तीन ओवर 75 के स्कोर से निराशाजनक संयुक्त 58वें स्थान पर रहीं।

त्वेसा और अदिति अब अगले हफ्ते घरेलू टूर्नामेंट वुमेंस इंडियन ओपन में हिस्सा लेंगी।

दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी लेक्सी थॉम्पसन ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से व्यक्तिगत खिताब जीता।

भाषा 

ये भी पढ़े : गगनजीत भुल्लर ने जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण टूर्नामेंट जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख