दुबई, 13 जून (क्रिकेट न्यूज़) श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और पाकिस्तान की स्पिनर तुबा हसन को मई महीने के लिये आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया ।
मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 344 रन बनाये । जनवरी 2021 में इन पुरस्कारों की शुरूआत के बाद मैथ्यूज इसे पाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं । उन्होंने श्रीलंका के असित फर्नांडो और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को पछाड़ा ।
मैथ्यूज ने कहा ,‘‘यह पुरस्कार पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । मैं असिथ फर्नांडो और मुशफिकुर रहीम को बधाई देन चाहता हूं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया ।’’
वहीं हसन ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी की । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज’ का पुरस्कार जीता । कराची में अपने पहले मैच में उन्होंने आठ रन देकर तीन विकेट लिये ।
पुरस्कार की दौड़ में उन्होंने पाकिस्तान की बिसमाह मारूफ और जर्सी की ट्रिनिटी स्मिथ को पछाड़ा ।
भाषा
ये भी पढ़े : लक्ष्मण के नेतृत्व में आयरलैंड दौरे पर भारत के सहयोगी सदस्यों में कोटक, बाली, बहुतुले शामिल