अमेच्योर अवनि ने शानदार कार्ड से एकल बढ़त बनायी

पंचकुला, 21 अक्टूबर (गोल्फ़ न्यूज़) अमेच्योर गोल्फर अवनि प्रशांत ने गुरूवार को यहां हीरो डब्ल्यूपीजीटी के 11वें चरण के दूसरे दौर में छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह एक शॉट की बढ़त बनाये हैं।

पहले दौर में 76 का कार्ड खेलने वाली अवनि ने दूसरे दौर में 10 शॉट का सुधार किया।

उनका कुल स्कोर दो अंडर 142 है जिससे वह अमनदीप द्राल और प्रणवी उर्स पर एक शॉट की बढ़त बनाये हैं।

अमनदीप ने दूसरे दौर में 73 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर एक अंडर 143 है।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख