नोएडा, 19 अप्रैल (गोल्फ़ न्यूज़) अमरदीप मलिक और मनु गंदास दिल्ली-एनसीआर ओपन 2022 गोल्फ के पहले दौर के खेल के बाद मंगलवार को यहां सात अंडर 65 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।
बांग्लादेश के मोहम्मद जमाल हुसैन मुल्ला, चंडीगढ़ के अभिजीत सिंह चड्ढा और गुरुग्राम के शिवेंद्र सिंह सिसोदिया 66 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
नोएडा के अमरदीप ने अपने घरेलू कोर्स पर पहले छह होल में चार बोगी कर शानदार शुरुआत की । वह हालांकि इस बेहतरीन शुरुआत को जारी नहीं रह सके, लेकिन पहले दिन के खेल के बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
गुरुग्राम के मनु ने भी ईगल के साथ शुरुआत की। उन्होंने इसके बाद छह बर्डी और एक बोगी की।
टूर्नामेंट से पहले खिताब के दावेदार माने जा रहे युवराज सिंह संधू 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 48वें जबकि उदयन माने 74 के स्कोर के साथ संयुक्त 65वें स्थान पर हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का आकर्षण होंगे राशिद, जोशी