गुरूग्राम, 17 मार्च (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने गुरूवार को अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के पांचवें चरण की चैम्पियन बनीं।
इस सत्र में दो बार खिताब जीत चुकी प्रणवी ने हफ्ते का सर्वश्रेष्ठ बोगी फ्री 67 का कार्ड खेला। लेकिन अमनदीप चार बर्डी और सिर्फ एक बोगी से दो शॉट की आसान जीत दर्ज कर सत्र का अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहीं।
अमनदीप का कुल स्कोर एक अंडर 215 रहा।
प्रणवी ने पहले दो दिन 75-75 का कार्ड खेला था। जाह्नवी बख्शी चार ओवर 220 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहीं।
भाषा
ये भी पढ़े : अमनदीप महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पांचवें चरण में शीर्ष पर बरकरार