भारत की छह महिला गोल्फरों में से अमनदीप द्राल और वाणी कपूर ने कट हासिल किया

सिटगेस, नौ जुलाई (गोल्फ़ न्यूज़) भारत की छह महिला गोल्फरों में से अमनदीप द्राल और वाणी कपूर ही यहां चल रहे एस्ट्रेला डैम लेडीज ओपन में कट में प्रवेश कर सकीं।

बधिर ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा डागर, नेहा त्रिपाठी, त्वेसा मलिक और रिद्धिमा दिलावड़ी कट से बाहर हो गयीं।

पहले दौर में डबल बोगी के कारण 72 का कार्ड बनाने वाली द्राल ने दूसरे दौर में दो बर्डी और दो बोगी से फिर 72 का कार्ड खेला जिससे वह इवन पार 144 के कुल स्कोर से संयुक्त 34वें स्थान पर चल रही हैं।

बैक नाइन से शुरूआत करने वाली वाणी ने दूसरे दौर में दो बर्डी और दो बोगी से 72 का कार्ड खेला। पहले दौर में उन्होंने 73 का कार्ड बनाया था जिससे वह संयुक्त 44वें स्थान पर चल रही हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : स्कॉटिश ओपन: अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे शुभंकर, लाहिड़ी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख