अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 29 मई से कोयंबटूर में

कोयंबटूर, 27 मई (बास्केटबॉल न्यूज़) रेलवे और वायुसेना समेत देश भर की बड़ी टीमें यहां 29 मई से शुरू हो रहे अखिल भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट में खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी।

पुरुषों के लिए नचिमुथु गौंडर कप के 55वें सत्र में नौ टीमें हिस्सा लेंगी तो वहीं महिलाओं के वर्ग में 19वीं सीआरआई पंप्स ट्रॉफी में आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा।

  आयोजकों ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुरुष वर्ग में खिताब की दावेदार भारतीय रेलवे के अलावा भारतीय वायु सेना (नयी दिल्ली), भारतीय नौसेना, लोनावाला, केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) और केरल पुलिस (दोनों तिरुवनंतपुरम), बैंक ऑफ बड़ौदा, बेंगलुरु स्पोर्ट्स हॉस्टल ऑफ एक्सीलेंस और टीएनबीए, टीआरडब्ल्यू (दोनों चेन्नई) और कोयंबटूर जिला बास्केटबॉल संघ (सीडीबीए) की टीमें चुनौती पेश करेगी।

आयोजकों ने बताया, ‘‘ महिला वर्ग में पूर्वी रेलवे ( कोलकाता), दक्षिण पश्चिम रेलवे (हुबली), दक्षिण मध्य रेलवे ( सिकंदराबाद),  मध्य रेलवे (मुंबई)  केरल राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) और केरल पुलिस (दोनों तिरुवनंतपुरम), राइजिंग स्टार ( चेन्नई) और सीडीबीए की टीमें हिस्सा लेगी।

        आयोजकों के अनुसार, टूर्नामेंट लीग और फिर नॉकआउट आधार पर होगा और फाइनल तीन जून को होगा।

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप : तमिलनाडु को पुरुष और रेलवे को महिला वर्ग का खिताब

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख