आइजोल, 21 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) आइजोल एफसी ने आई-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सुदेवा दिल्ली को 2-1 से शिकस्त दी।
आइजोल टीम की तीन मैचों में यह पहली जीत है। टीम के नाम एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ मुकाबले से चार अंक है। सुदेवा की तीन मैचों में यह तीसरी हार है।
सुदेवा ने मैच के 11वें मिनट में सेइलेंथांग लोत्जेम के गोल से बढ़त हासिल की लेकिन लालछावनकीमा के गोल से आइजोल ने मैच के 26वें मिनट में बराबरी कर ली।
मटियास वेरोन ने दूसरे हाफ में गोल करके घरेलू टीम को तीन अंक पक्के कर दिये।
दिन के एक अन्य मैच में टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) ने केंकरे एफसी को 3-0 से हराया।
भाषा
ये भी पढ़ें : एआईएफएफ ने पूर्व भारतीय कप्तान बाबू मणि के निधन पर शोक जताया