ऐश्वर्य तोमर ने चांगवन निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता

चांगवन, 16 जुलाई (शूटिंग न्यूज़) भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 50 मीटर थ्री पॉजिशंस स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

तोमर ने हंगरी के जलान पेकलर को 16-12 से पछाड़कर पोडियम में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया। वह क्वालीफिकेशन दौर में भी 593 अंक के स्कोर से शीर्ष पर रहे थे।

वहीं हंगरी के अनुभवी इस्तवान ने कांस्य पदक जीता।

रैंकिंग राउंड में तोमर ने पहली दो नीलिंग एवं प्रोन पॉजिशंस स्पर्धा में परफेक्ट स्कोर बनाया लेकिन अंतिम स्टैंडिग पॉजिशंस में अपने सभी सात अंक गंवा बैठे।

एक अन्य भारतीय चैन सिंह सातवें स्थान पर रहे।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने तोमर की जीत के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘भारत के लिये स्वर्ण। तोक्यो ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चांगवन में आईएसएसएफ निशानेबाजी 2022 विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता। ’’

भाषा

ये भी पढ़े : ऐश्वर्य के शानदार प्रदर्शन से चांगवन विश्व कप में भारत का दबदबा जारी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख