गुरबाज के अर्धशतक से अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दिया 176 रन का लक्ष्य

शारजाह, तीन सितंबर (क्रिकेट न्यूज़) अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के जड़ित 84 रन की अर्धशतकीय पारी और इब्राहिम जदरान (40 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी से शनिवार को यहां एशिया कप ‘सुपर फोर’ टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

गुरबाज के आउट होते ही अफगानिस्तान की पारी धीमी हो गयी। इन दोनों के अलावा नजीबुल्लाह जदरान ने 17 और हजरतुल्लाह जजई ने 13 रन का योगदान दिया।

गुरबाज 16वें ओवर में आउट हुए और टीम अंतिम पांच ओवरों में पांच विकेट गंवाकर केवल 37 रन ही जोड़ सकी।

अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई (13 रन) का विकेट पांचवें ओवर में गंवा दिया था जिन्हें दिलशान मदुशंका ने बोल्ड किया।

फिर गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने 64 गेंद में 93 रन की भागीदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया।

पर असिथा फर्नांडो ने गुरबाज को अपना शिकार बनाया जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 139 रन था।

गुरबाज ने महीश तीक्ष्णा पर दो और फर्नांडो, वानिंदु हसारंगा डिसिल्वा, दासुन शनाका और चमिका करूणारत्ने पर एक एक छक्के जमाये।

इब्राहिम जदरान ने 38 गेंद में दो चौके और एक छक्का जड़ा, वह आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। अफगानिस्तान का तीसरा विकेट 18वें ओवर में 151 रन के स्कोर पर गिरा।

इसके बाद टीम ने तीन विकेट गंवा दिये। राशिद खान (09) ने अंत में एक छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर रन आउट हो गये।

श्रीलंका के लिये दिलशान मदुशंका ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि तीक्ष्णा और फर्नांडो को एक एक विकेट मिला।

भाषा 

ये भी पढ़े : पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बनने को तैयार विश्व कप विजेता कोच बेलिस

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख