अबुधाबी, 30 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने शनिवार को कहा कि आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह पक्की करना है, जिसके लिये उनकी टीम भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन को लेकर आशावादी है।
अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर 130 रन से जीत दर्ज कर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था लेकिन शनिवार को उसे पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
नवीन ने रविवार को नामीबिया के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या भारत और न्यूजीलैंड से विरुध उनके मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि अफगानिस्तान के पास इस प्रतियोगिता में किसी भी टीम को हराने अच्छा मौका है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आपने कल भी देखा होगा। पाकिस्तान की टीम इन परिस्थितियों में ज्यादा संतुलित है। उन्हें इन परिस्थितियों का अभ्यास है। पाकिस्तान ने इन दोनों टीमों (भारत और न्यूजीलैंड) को आसानी से हराया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी स्थिति में थे। हम कल नामीबिया और फिर भारत तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर तैयार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम हार (पाकिस्तान के खिलाफ) से हताश नहीं है और सिर्फ अगले मैच पर ध्यान लगायेंगे। हम इन मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।’’
भाषा