जीपीबीएल में होगी करीब 200 खिलाड़ियों की नीलामी

बेंगलुरू, 11 जून (बैडमिंटन न्यूज़) ग्रां प्री बैडमिंटन लीग (जीपीबीएल) के शुरूआती चरण के लिये करीब 200 खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को यहां करायी जायेगी।

जीपीबीएल में आठ फ्रेंचाइजी – बेंगलुरू लायंस, मेंगलोर शार्क्स, मंड्या बुल्स, मैसूर पैंथर्स, मलनाड फालकन्स, बंडीपुर टस्कर्स, केजीएफ वाल्व्स और कोडागू टाइगर्स – खेलेंगी।

प्रत्येक टीम में स्टार ‘मेंटोर’ हैं जिसमें किदाम्बी श्रीकांत, साई प्रणीत, अश्विनी पोनप्पा, चिराग शेट्टी, सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी, एच एस प्रणय, पीवी सिंधू और ज्वाला गुट्टा शामिल हैं।

हर टीम में अधिकतम आठ खिलाड़ी होंगे जिसमें एक आइकन खिलाड़ी, टीयर एक और टीयर दो के न्यूनतम दो दो खिलाड़ी और आइकन खिलाड़ी सहित न्यूनतम दो महिला खिलाड़ी होनी चाहिए।

प्रत्येक टीम में खिलाड़ी को अधिकमत 12 लाख रूपये दिये जा सकते हैं जबकि आइकन खिलाड़ी का आधार मूल्य 2.5 लाख होगा और ‘सैलरी कैप’ 3.5 लाख रूपये होगी।

जीपीबीएल की कुल पुरस्कार राशि 60 लाख रूपये होगी जिसमें से विजेता को 24 और उप विजेता को 12 लाख रूपये मिलेंगे।

भाषा 

ये भी पढ़े : सिंधू और सेन हारे, इंडोनेशिया ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख