एटीके मोहन बागान के खिलाफ पहली जीत के साथ एफसी गोवा तीसरे स्थान पर पहुंचा

मडगांव, 20 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) पिछले चार मैच में एटीके मोहन बागान के खिलाफ तीन हार और एक ड्रॉ के बाद एफसी गोवा ने अंतत: रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग में इस टीम के खिलाफ 3-0 से पहली जीत दर्ज की।

एफसी गोवा की ओर से एबानभा दोहलिंग, मोहम्मद फारेस आरनोट और नोह वेल सदाउई ने गोल दागे।

इस जीत से एफसी गोवा की टीम आईएसएल तालिका में सातवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम दूसरे स्थान पर चल रहे मुंबई सिटी एफसी से तीन अंक पीछे है जबकि एफसी गोवा ने एक मैच कम खेला है।

एटीके मोहन बागान इस हार के बाद एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गई। टीम के चेन्नईयिन एफसी के समान अंक हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : कश्मीर घाटी में तीन साल बाद शीर्ष फुटबॉल की वापसी, रीयल कश्मीर जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख