बेंगलुरू, 13 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन की 112 गेंदों पर 114 रन की पारी की मदद से तमिलनाडु ने विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी के मैच में रविवार को यहां आंध्र को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर आंध्र को 205 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद जगदीशन ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। उनके अलावा बी साई सुदर्शन ने 73 रन बनाए जिससे तमिलनाडु ने 32.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया।
आंध्र एक समय एक विकेट पर 143 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाए। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेडी ने 85 और कप्तान केएस भरत ने 51 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए आर सिलाबरासन ने तीन जबकि साईं किशोर और संजय यादव ने दो-दो विकेट लिए।
इसके अलावा इस ग्रुप में केरल, हरियाणा और गोवा ने भी जीत दर्ज की। शनिवार को इस ग्रुप के सभी मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे।
केरल ने अरुणाचल प्रदेश को नौ विकेट से, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को वीजेडी विधि से 35 रन से जबकि गोवा ने बिहार को 88 रन से हराया।
भाषा
ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी