मलप्पुरम (केरल), 12 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल ने शनिवार को यहां मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1-0 से हराकर आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद गोकुलम के कैमरून के अगस्टे सोमलागा ने 55वें मिनट में महत्वपूर्ण गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इस बीच मोहम्मडन स्पोर्टिंग को भी मौके मिले लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया।
गोकुलम केरल का अगला मुकाबला 18 नवंबर को आइजोल एफसी से होगा, जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम 20 नवंबर को पंजाब एफसी से भिड़ेगी।
भाषा
ये भी पढ़ें:भारतीय फुटबॉल कोच स्टिमक ने कहा, एशियाई कप के लिए सोच समझकर योजना बनाने की जरूरत