फर्नांडिस ने कहा, एशिया क्वालीफायर में कमजोर टीम के रूप में शुरुआत करेगा भारत

अल खोबार (सऊदी अरब), 30 सितंबर (फुटबॉल न्यूज़) भारत की अंडर-17 राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने कहा कि उनके लड़कों ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखा नहीं है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे हाल की सफलता के बाद एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2023 क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

भारत को एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप डी में रखा गया है जहां उनका सामना मालदीव (तीन अक्टूबर), कुवैत (पांच अक्टूबर), म्यांमार (सात अक्टूबर) और मेजबान सऊदी अरब (नौ अक्टूबर) से होगा।

भारत की अंडर-17 टीम ने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका में सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप जीतकर अपने जूनियर अंतरराष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद टीम ने मस्कट में मैत्री मैच में ओमान की रष्ट्रीय अंडर-17 टीम को 3-1 से हराया।

फर्नांडिस ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारी टीमों ने एतिहासिक रूप से क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन यह पूरी तरह से नई टीम है जिसे इस स्तर पर खुद को परखना बाकी है। इसलिए जहां तक ​​मेरा सवाल है हम थोड़े कमजोर हैं लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’’

भारत ओमान के मस्कट से सऊदी अरब के दम्मान पहुंचाया। वह से टीम अल खोबार पहुंची जहां उसके अधिकांश मैच होंगे।

भाषा 

ये भी पढ़े : चेन्नइयिन एफसी से आईएसएल के नौवें सत्र के लिए टीम घोषित की

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख