पांचाल और भरत के अर्धशतक, भारत ए के छह विकेट पर 229 रन

हुबली, नौ सितंबर (क्रिकेट न्यूज़) कप्तान प्रियांक पांचाल और श्रीकर भरत के अर्धशतक से भारत ए ने खराब शुरुआत से उबरते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वर्षा से प्रभावित दूसरे अनौपचारिक क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां छह विकेट पर 229 रन बनाए।

बारिश और मैदान गीला होने के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी जबकि दूसरे दिन भी 66 ओवर का ही खेल हो पाया।

दिन का खेल खत्म होने पर भरत 104 गेंद में 10 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर क्रीज पर थे जबकि राहुल चाहर चार रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। सलामी बल्लेबाज पांचाल ने 148 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों से 87 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जल्द ही भारत ए का स्कोर चार विकेट पर 68 रन कर दिया।

लोगान वान बीक (39 रन पर दो विकेट) ने सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (22) को कप्तान टॉम ब्रूस के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड ए को पहली सफलता दिलाई।

वान बीक ने इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ (05) को विकेटकीपर डेन क्लीवर के हाथों कैच कराया।

जेकब डफी (55 रन पर दो विकेट) ने लगातार ओवरों में रजत पाटीदार (04) और तिलक वर्मा (00) को आउट करके भारत ए का स्कोर चार विकेट पर 68 रन किया।

पांचाल और भरत ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा।

पांचाल हालांकि जब शतक की ओर बढ़ रहे थे जब सीन सोलिया की गेंद पर क्लीवर को कैच दे बैठे जिससे भरत के साथ उनकी शतकीय साझेदारी का अंत हुआ।

भरत ने शारदुल ठाकुर (26) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

रचिन रविंद्र ने अंतिम लम्हों में ठाकुर को मार्क चैपमैन के हाथों कैच कराके भारत को छठा झटका दिया।

भाषा 

ये भी पढ़े : करीबी मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी क्रम में संतुलन की जरूरत: हरनमप्रीत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख