डूरंड कप: जमशेदपुर एफसी ने भारतीय वायुसेना, चेन्नइयिन ने टीआरएयू को हराया

कोलकाता, एक सितंबर (फुटबॉल न्यूज़) जमशेदपुर एफसी ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान का सकारात्मक अंत करते हुए गुरुवार को यहां किशोर भारती क्रीड़ांगन में ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में भारतीय वायुसेना को 2-1 से हराया।

जमशेदपुर एफसी की ओर से पीयूष ताखुड़ी (26वें मिनट) और रुआतमाविया (84वें मिनट) ने गोल दागे। टीम चार मैच में छह अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही और नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई।

भारतीय वायुसेना के लिए एकमात्र गोल सोमा ने 39वें मिनट में किया। टीम चार मैच में चार हार के साथ अंतिम स्थान पर रही।

इम्फाल में खेले गये ग्रुप सी के मैच में चेन्नइयिन एफसी ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही टिड्डीम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) की टीम को 4-1 से शिकस्त दी।

चेन्नइयिन एफसी ने टीआरएयू पर जीत के साथ अगले चरण में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा है।  

भाषा 

ये भी पढ़े : एआईएफएफ चुनाव: भूटिया पर चौबे का पलड़ा भारी, महासंघ को मिलेगा पहला ‘खिलाड़ी’ अध्यक्ष

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख