इम्फाल, 26 अगस्त (फुटबॉल न्यूज़) मौजूदा इंडियन सुपर लीग चैम्पियन हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को यहां चेन्नईयिन एफसी को 3-1 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की।
हैदराबाद के लिये नाईजीरियाई फॉरवर्ड बार्थोलोम्यू ओगबेचे ने 64वें और 74वें मिनट में दो गोल दागे जबकि ब्राजील के मिडफील्डर जोआओ विक्टर ने 55वें मिनट में गोल किया।
चेन्नईयिन एफसी ने 42वें मिनट में अनिरूद्ध थापा की मदद से हाफ टाइम से पहले बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन दूसरे हाफ में हैदराबाद ने तीन गोल कर जीत दर्ज की।
इस जीत से हैदराबाद के दो मैचों में छह अंक हो गये हैं जबकि चेन्नईयिन एफसी के इतने ही मैचों में एक अंक हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : डूरंड कप : राजस्थान यूनाईटेड ने ईस्ट बंगाल को गोलरहित ड्रा पर रोका