वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप के लिए अंतरिम कोच नियुक्त

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (क्रिकेट न्यूज़) मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

द्रविड़ अभी पृथकवास पर हैं और परीक्षण नेगेटिव आने पर ही वह टीम से जुड़ेंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आगामी एसीसी एशिया कप में भारतीय टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ जिंबाब्वे में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा करने वाले लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की तैयारियों पर निगरानी रखेंगे। द्रविड़ को टीम के यूएई रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। द्रविड़ परीक्षण नेगेटिव आने और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से मंजूरी मिलने के बाद टीम से जुड़ेंगे।’’

लक्ष्मण उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान के साथ दुबई में टीम से जुड़े हैं। यह सभी जिंबाब्वे में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला पूरी होने के बाद दुबई पहुंचे हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : डूरंड कप : आर्मी रेड फुटबॉल ने नेरोका एफसी को गोलरहित ड्रा पर रोका

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख