दुबई, छह जून (क्रिकेट न्यूज़) अमीरात क्रिकेट बोर्ड छह जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग (आईएलटी20) के शुरुआती सत्र की मेजबानी करेगा जिसमें शामिल छह टीमों में से पांच का संबंध भारतीय कंपनियों से है।
इंडियन प्रीमियर लीग की तीन टीमों के मालिकाना हक वाली कंपनियों ने इस लीग में टीमें खरीदी हैं।
छह फ्रैंचाइजी में से पांच भारतीय कंपनियों से जुड़ी हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस का मालिकाना हक रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, शाहरुख खान का नाइट राइडर्स समूह, दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक जीएमआर, अदानी स्पोर्ट्स लाइन और कैपरी ग्लोबल के अलावा लांसर कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं। लांसर कैपिटल्स मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार से संबंधित कंपनी है।
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख नाहयान मबारेक अल नाहयान ने कहा, ‘‘अमीरात क्रिकेट बोर्ड को रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोलकाता नाइट राइडर्स, कैपरी ग्लोबल, जीएमआर, लांसर कैपिटल, अदानी स्पोर्ट्स लाइन, प्रसारक जी समूह और अन्य सभी हितधारक के यूएई की नयी टी20 लीग से जुड़ने की खुशी है। इस तरह की अनुभवी कंपनियों का यूएई टी20 लीग से जुड़ना शानदार है।’’
इस लीग से स्थानीय खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
भाषा
ये भी पढ़े : रिद्धिमान साहा के बगैर भी झारखंड के खिलाफ बंगाल की स्थिति मजबूत