कोलाको की हैट्रिक से एटीकेएमबी ने बसुंधरा किंग्स को 4-0 से रौंदा

कोलकाता, 21 मई (फुटबॉल न्यूज़) भारतीय टीम के युवा फॉरवर्ड लिस्टन कोलाको की हैट्रिक गोल के दम पर एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने शनिवार को यहां एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप में बांग्लादेश की टीम बसुंधरा किंग्स को 4-0 से हरा कर अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।

गोकुलम केरल से बुधवार को ग्रुप डी के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद एटीके मोहन बागान को इस मैच में जीत की जरूरत थी। मैच के दौरान आकाशीय बिजली और तेज हवाओं ने साल्ट लेक स्टेडियम के कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके कारण मैच को 11वें मिनट के खेल के बाद लगभग एक घंटे तक रोकना पड़ा।

कोलाको ने नौ मिनट (25वें और 34वें मिनट) के अंदर दो गोलकर के बांग्लादेश प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम पर दबाव बना दिया।

उन्होंने 53वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की तो वही डेविड विलियम्स ने 77वें मिनट में टीम के लिए चौथा गोल दागा।

एटीके मोहन बागान के अब दो मैचों में तीन अंक हैं और टीम अब 24 मई को माजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब से भिड़ेंगी। टीम एएफसी अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में ग्रुप डी से एकमात्र जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतने के साथ उम्मीद करेगी कि अन्य मैचों के परिणाम भी उसके हक में रहे।

भाषा 

ये भी पढ़े : माजिया क्लब पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी गोकुलम केरला

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख