कोलकाता, 20 मई (फुटबॉल न्यूज़) हाल में मजबूत टीम एटीके मोहन बागान पर दबदबे भरी जीत करने वाली दो बार की आई लीग चैम्पियन गोकुलम केरला एफसी शनिवार को यहां एएफसी कप में माजिया स्पोर्ट्स एवं रिक्रिएशन क्लब पर जीत दर्ज करके अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी।
केरल की टीम ने स्थानीय प्रबल दावेदार एटीके मोहन बागान पर 4-2 की जीत से ग्रुप डी में गोल अंतर से बसुंधरा किंग्स से आगे शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
ग्रुप डी से केवल दो शीर्ष टीमें ही अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी। विसेंजो अलबर्टो एनेसे की कोचिंग वाली टीम तीन और अंक जुटाकर अपनी संभावनायें बढ़ाना चाहेगी।
बांग्लादेश की बसुंधरा किंग्स से शुरूआती मुकाबले में 0-1 से मिली हार के बाद शनिवार को एक और हार माजिया की उम्मीद खत्म कर देगी।
गोकुलम केरला एफसी से मिली हार के बाद एटीके मोहन बागान की लगातार अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को करारा झटका लगा था।
शनिवार को बसुंधरा किंग्स से हार का मतलब होगा कि जुआन फेरांडो की एटीके मोहन बागान टीम शुरू में ही बाहर हो जायेगी।
भाषा
ये भी पढ़े : गोकुलम केरल ने एएफसी कप में पदार्पण करते हुए मोहन बागान को 4-2 से हराया