हसारंगा अच्छा क्रिकेटर है : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन

मुंबई, 12 मई (क्रिकेट न्यूज़) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन को लगता है कि श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है।

हसारंगा को टीम में युजवेंद्र चहल की जगह लेने के लिये शामिल किया गया था जो राजस्थान रॉयल्स में चले गये। चहल पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे।

लीग के मौजूदा सत्र में हसारंगा दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने हाल में अपनी टीम के लिये पांच विकेट झटके और सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दिलायी।

क्रिकेट निदेशक हेसन ने आरसीबी की ‘बोल्ड डायरिज’ में कहा, ‘‘शुरू से ही हसारंगा बड़े खिलाड़ियों को आउट कर रहा था, वह मध्य के ओवरों में विकेट झटक रहा था जिससे हम मैच में बने रहे, भले ही उसने 28 रन देकर एक विकेट झटका हो। पर वह हमारे लिये अच्छा काम कर रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘युजी जैसे खिलाड़ी की जगह किसी को शामिल करना मुश्किल था, वह आरसीबी के लिये ‘आइकन’ है। हसारंगा को उनकी जगह लेने के लिये बुलाया गया और जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता रहा, वह अच्छा क्रिकेटर साबित हुआ जैसा कि युजी है। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख