मुंबई, 11 मई (क्रिकेट न्यूज़) लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपनी टीम के बिना चुनौती पेश किये हार मानने पर निराशा व्यक्त की और कहा कि इस टी20 टूर्नामेंट में हार मान लेना कोई विकल्प नहीं है।
लखनऊ की टीम गुजरात टाइटन्स के खिलाफ महज 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन पर सिमट गयी। जबकि एक जीत उनका प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित कर सकती थी, हालांकि वे अब भी दूसरे स्थान पर हैं।
फ्रेंचाइजी ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें गंभीर खिलाड़ियों से कह रहे हैं, ‘‘हारने में कुछ भी गलत नहीं है। एक टीम जीतती है और एक हारती है। लेकिन हार मान लेना गलत है। आज मुझे लगता कि हमने पहले ही हार मान ली और हम कमजोर थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट या फिर खेल में कमजोर का कोई स्थान नहीं होता। समस्या यहीं है। हमने इस टूर्नामेंट में टीमों को हराया है। हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन आज हम में खेल की समझ की कमी दिखी जो काफी महत्वपूर्ण है। ’’
गंभीर ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि वे अच्छी गेंदबाजी करेंगे और हमें उम्मीद थी कि वे अच्छी गेंदबाजी करेंगे। यह विश्व स्तरीय टूर्नामेंट है, आप अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ खेल रहे हो और हम चाहते हैं कि वे हमें चुनौती दें। हम इसलिये ही खेल खेलते हैं। ’’
भाषा
ये भी पढ़े : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया