पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना अच्छा नही: कप्तान लोकेश राहुल

नवी मुंबई, चार अप्रैल (क्रिकेट न्यूज़) लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद स्वीकार किया कि पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना अच्छा नहीं है जिस पर टीम को काम करना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन की जीत दर्ज करने के बाद राहुल ने कहा, ‘‘हमने खुद को मैच में बनाये रखकर जीत का मौका दिया, जो अच्छी बात है। हालांकि शुरू में पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना अच्छा नहीं है, बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर हमें यह सीखना होगा। ’’

आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके जिससे वह ‘प्लेयर आफ द मैच’ भी रहे।

राहुल ने कहा, ‘‘गेंदबाजी पिछले तीन मैचों में अच्छी रही है। ’’

आवेश खान ने कहा, ‘‘ कोशिश यही थी कि टीम को विकेट दूं क्योंकि टीम यही चाहती है। मैं पावरप्ले और अंतिम ओवर में विकेट निकालना चाहता हूं। मुझे पावरप्ले में दो ओवर मिले जिसमें मैंने डॉट गेंद फेंकने का प्रयास किया। ’’

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी लखनऊ के गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रदर्शन पिछले मैच की तुलना में काफी बेहतर था। पावरप्ले की गेंदबाजी अच्छी रही जिसमें तीन विकेट चटकाये। अगर दीपक हुड्डा और लोकेश राहुल की भागीदारी तोड़ देते तो अच्छा होता। इसलिये वे 170 रन के स्कोर तक पहुंच गये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी गेंदबाजी बढ़िया रही। अगर हम कुछ साझेदारियां बनाते तो फर्क पड़ सकता था। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : राहुल-हुड्डा के अर्धशतक के बाद आवेश खान का जलवा, लखनऊ सुपर जायंट्स 12 रन से जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख