हैदराबाद एफसी आईएसएल फाइनल में, केरल ब्लास्टर्स से होगा मुकाबला

बामबोलिम, 16 मार्च (फुटबॉल न्यूज़) हैदराबाद एफसी ने दूसरे चरण के सेमीफाइनल को 0-1 से गंवाने के बावजूद कुल स्कोर में मोहन बागान एफसी को 3-2 से हराकर बुधवार को यहां पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में प्रवेश किया।

हैदराबाद रविवार को फाइनल में केरल ब्लास्टर्स से भिड़ेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया था।

हैदराबाद ने सेमीफाइनल के पहले चरण में 3-1 से जीत दर्ज करके मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी और इसलिए दूसरे चरण में उसकी टीम ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी जिसमें वह आखिर में सफल भी रही।

मैच का एकमात्र गोल मोहन बागान के स्टार स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने 79वें मिनट में किया लेकिन इससे दोनों टीमों के बीच गोल अंतर ही कम हो पाया।

बागान ने पहले हाफ में गोल नहीं होने के बाद दूसरे हाफ में अपने कुछ रक्षकों की जगह स्ट्राइकर को भी उतारा लेकिन हैदराबाद ने भी गोल बचाने के लिये पूरी तरह से कमर कस रखी थी।

गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी ने बागान के ज्यादातर हमलों का सफलतापूर्वक बचाव किया और उन्हें हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

भाषा 

ये भी पढ़े : चर्चिल ब्रदर्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराया (आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट)

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख