क्वीन्सटाउन, 22 फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय महिला टीम को बारिश से प्रभावित चौथे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां मेजबान न्यूजीलैंड से 63 रन से हार का सामना करना पड़ा।
बारिश के कारण मैच पांच घंटे देरी से शुरू हुआ जिससे इसे 20 ओवर का कर दिया गया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद एमेलिया केर के नाबाद 68 और सूजी बेट्स के 41 रन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया।
भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बड़े स्कोर के सामने लड़खड़ा गया और आखिर में उसकी पूरी टीम 17.5 ओवर में 128 रन पर आउट हो गयी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 52 रन बनाये।
न्यूजीलैंड ने इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बना ली है। पांचवां मैच गुरुवार को खेला जाएगा।
भाषा
ये भी पढ़े : सूर्यकुमार का शानदार अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 185 रन का लक्ष्य