रोहतक, 18 फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) मुख्तार हुसैन के पांच विकेट के बावजूद सलामी बल्लेबाज पवन शाह के दोहरे शतक की मदद से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप जी के मैच के दूसरे दिन असम के खिलाफ पहली पारी में 415 रन बना लिये ।
अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए निचले क्रम के बल्लेबाजों और शाह ने महाराष्ट्र को बड़ा स्कोर दिया । शाह 401 गेंद में 20 चौकों और दो छक्कों की मदद से 219 रन बनाकर हुसैन की गेंद पर आउट हुए । वहीं दिव्यांग हिंगणकर को भी हुसैन ने पवेलियन भेजा जिन्होंने 104 गेंद में 46 रन बनाये ।
सत्यजीत बचाव ने 52 रन की पारी खेली । असम के लिये हुसैन ने 37 ओवर में 88 रन देकर पांच विकेट लिये ।
जवाब में असम ने दो विकेट पर 81 रन बना लिये थे । शुभम मंडल 34 रन बनाकर और रियान पराग 26 के स्कोर पर खेल रहे हैं ।
दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश के पहली पारी के 301 रन के जवाब में विदर्भ ने दो विकेट पर 256 रन बना लिये । फैज फजल 142 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्होंने 236 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये ।
संजय रघुनाथ 96 रन बनाकर आउट हुए । उन्होंने 196 गेंद की पारी में 14 चौके जड़े और फजल के साथ पहले विकेट के लिये 213 रन की साझेदारी की ।
भाषा
ये भी पढ़े : लगातार तीसरी हार के साथ भारतीय महिला टीम ने वनडे श्रृंखला गंवाई