एनआरएआई ने अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (शूटिंग न्यूज़) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके तहत वह बधिर निशानेबाजों के लिये हर स्तर पर टूर्नामेंटों का आयोजन करेगा ।

ये प्रतिस्पर्धायें जिला, राज्य, क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर पर होंगी और उन्हें आम निशानेबाजों की तरह सारी सुविधायें दी जायेंगी ।

यह एमओयू 2029 तक प्रभावी होगा ।

इसके तहत पहला आयोजन 24 फरवरी को कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर बधिर निशानेबाजों का राष्ट्रीय ट्रायल होगा । इसके लिये ब्राजील में मई में होने वाले 24वें बधिर ओलंपिक के लिये भारतीय टीम का चयन होगा ।

एनआरएआई प्रमुख रनिंदर सिंह ने कहा ,‘‘ यह गर्व की बात है कि हम इन विशेष एथलीटों को एनआरएआई परिवार में शामिल कर सके । हमें यकीन है कि इस साझेदारी से वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे ।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : राइफल और पिस्टल निशानेबाजों का चयन ट्रायल मार्च और अप्रैल में होगा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख