गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, सूर्यकुमार और राहुल के बीच भागीदारी अहम थी : कप्तान रोहित

अहमदाबाद, नौ फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और साथ ही सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी को अहम करार दिया।

बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित की यह पहली श्रृंखला जीत है। वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से शिकस्त देने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘श्रृंखला जीतना हमेशा अच्छा अहसास होता है, इसमें कोई शक नहीं। आज हमने कुछ चुनौतियों का सामना किया और इनसे निपटते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जो महत्वपूर्ण था। ’’

शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद सूर्यकुमार (64) और राहुल (49) के बीच साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसी परिपक्वता की जरूरत है। सम्मानजनक स्कोर के लिये यह अहम थी। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘पूरी इकाई ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों के लिये ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है। तभी आप उन्हें पहचान सकते हो। आज की पारी सूर्यकुमार का आत्मविश्वास बढ़ायेगी। पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। उसने बल्लेबाजी की और जो टीम चाहती थी वो किया। राहुल ने भी और अंत में दीपक हुड्डा ने भी। ’’

ऋषभ पंत को पारी का आगाज कराने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे कहा गया कि कुछ अलग करो, इसलिये यह अलग था। लोग ऋषभ को पारी शुरू करते हुए देखकर खुश होंगे लेकिन हां, यह स्थायी नहीं है। अगले मैच में हमारे पास शिखर धवन होंगे। ’’

रोहित ने साथ ही कहा, ‘‘भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी। मैं गेंदबाजों से उनका श्रेय नहीं छीन रहा, विशेषकर प्रसिद्ध कृष्णा से। पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। ’’

      ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने नौ ओवर में तीन मेडन से 12 रन देकर चार विकेट झटके। कृष्णा ने कहा, ‘‘लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था। लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ और हमने मैच जीता। मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिये गया तो भी गेंद सीम से हरकत कर रही थी, इसलिये मैं जानता था कि इसमें मेरे लिये कुछ है। मैं कसी और सरल गेंदबाजी करना चाहता था कि गेंद अपना काम करे। जहां तक संभव हो निरंतर रहना चाहता था। अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करना चाहता था। ’’

वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, ‘‘हम साझेदारियां नहीं बना पाये और लगातार विकेट गंवाते रहे। हम साथ में जितना क्रिकेट खेलेंगे, उम्मीद करते हैं कि उससे बेहतर बल्लेबाज बनेंगे। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : सूर्यकुमार के अर्धशतक के बाद कृष्णा चमके, भारत ने श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख