बेली ने खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिलने के कारण लैंगर के हटने के दावे को खारिज किया

मेलबर्न, आठ फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने उन दावों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने वरिष्ठ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से समर्थन नहीं मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया।

आस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप और एशेज श्रृंखला 4-0 से जिताने वाले कोच लैंगर ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया । खिलाड़ियों को उनकी कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही थी ।

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज के करार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए आगामी टी20 विश्व कप तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।

बेली ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं उनकी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सार्वजनिक तौर पर जैसी बातें कही गयी खेल में कोई भी वैसा नहीं चाहता है। इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें अनुबंध विस्तार की पेशकश की गयी थी लेकिन यह शायद उनके लिए आदर्श नहीं था। मैं इस बात को नहीं मानता हूं कि कुछ व्यक्ति विशेष के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।’’

लैंगर के इस्तीफे के बाद रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, मिशेल जॉनसन, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों ने उनका समर्थन नहीं करने के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों खासकर कमिंस की आलोचना की है ।

भाषा

ये भी पढ़े : ऋद्धिमान राष्ट्रीय टीम के लिए चयन की दौड़ से बाहर होने के बाद बंगाल रणजी टीम से हटे

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख