पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ अंडर 19 विश्व कप से विदा ली

नॉर्थ साउंड, चार फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) दो बार के चैम्पियन पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अपने अपने मैच जीतकर अंडर 19 विश्व कप में अपना अभियान खत्म किया ।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांचवें स्थान के प्लेआफ मुकाबले में 238 रन से हराया । दोनों टीमें पिछले सप्ताह क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थी ।

वहीं दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सातवां स्थान हासिल किया ।

पाकिस्तान के लिये सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और हसीबुल्लाह खान (136) ने अच्छी शुरूआत की । दोनों ने बिना किसी नुकसान के सौ रन बना लिये । शहजाद 73 रन बनाकर रावीन डिसिल्वा का शिकार हुए ।

उसके बाद खान और कप्तान कासिम अकरम (80 गेंद में 135 रन ) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम को 350 रन के पार पहुंचाया । अकरम विकेट पर टिके रहे और पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 365 रन बनाये ।

जवाब में अकरम ने दोनों सलामी बल्लेबाजो को एक रन के स्कोर पर आउट करके श्रीलंका को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । श्रीलंका का स्कोर एक समय 15 रन पर चार विकेट था ।

कप्तान दुनिथ वेल्लालागे ने 40 रन की साहसी पारी खेली जबकि विनुजा रंपुल ने नाबाद 53 रन बनाये । श्रीलंकाई टीम 35 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई।

दूसरे मैच में बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 293 रन बनाये जिसमें आरिफुल इस्लाम के 103 गेंद में 102 रन शामिल हैं । दक्षिण अफ्रीका के लिये डेवाल्ड ब्रेविस ने 130 गेंद में 138 रन बनाकर जीत की नींव रखी ।

भाषा 

ये भी पढ़े : एशेज में हार के बाद इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड का इस्तीफा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख