भूटिया ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम की प्रशंसा की

नवी मुंबई, 21 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) भारतीय महिला फुटबॉल टीम एशियाई कप के अपने पहले मैच में भले ही ईरान के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पायी लेकिन दिग्गज बाईचुंग भूटिया ने उसके प्रदर्शन की प्रशंसा की।

भूटिया गुरुवार को यह मैच देखने के लिये स्टेडियम में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का भाग्य ने साथ नहीं दिया जो वह जीत नहीं पायी।

भूटिया ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं बेहद प्रभावित हूं। भाग्य उनके साथ नहीं था जो वे तीन अंक हासिल नहीं कर पाये। ईरानी गोलकीपर ने भी कुछ शानदार बचाव किये।’’

भारत की तरफ से 100 से अधिक मैच खेलने वाले भूटिया ने कहा, ‘‘भारतीय महिला फुटबॉल ने लंबी राह तय की है।’’

भूटिया जानते हैं कि पहला मैच हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन जिस तरह से टीम ने खेल दिखाया उससे वह खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम बेहद संगठित थी और उन्होंने पूरे मैच में लय बनाये रखी। वे तेजी से अपनी पोजीशन पर आ रहे थे। कोच थॉमस डेनरबी प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने शानदार भूमिका निभायी है।’’

भाषा

ये भी पढ़े : आईएसएल: मुंबई सिटी एफसी ने ब्राजील के फॉरवर्ड मौरिसियो से अनुबंध किया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख