चीन ने एशियाई कप के शुरूआती मैच में चीनी ताइपे को 4-0 से हराया

मुंबई, 20 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) आठ बार की चैम्पियन चीन ने गुरूवार को यहां मुंबई फुटबॉल एरीना में एएफसी महिला एशियाई कप के शुरूआती मुकाबले में चीनी पाइपे पर 4-0 की जीत से अपने अभियान की शुरूआत शानदार तरीके से की।

जुलाई 2020 के बाद से पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रही ‘स्टील रोजेज’ (चीन) ने शुरूआती 10 मिनट में दो गोल कर डाले जिससे चीनी ताइपे की उलटफेर करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया जो 2008 के बाद इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही है।

चीन के लिये वांग शुआंग ने दो गोल (तीसरे मिनट और 68वें मिनट) दागे। अन्य दो गोल वांग शानशान (नौंवे मिनट) और झांग जिन (54वें मिनट) ने किये।

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का पहला मैच उन दो टीमों के बीच था जो मिलकर 11 बार खिताब जीत चुकी हैं। लेकिन कुछ मिनट के भीतर ही स्पष्ट हो गया कि चीन की टीम के इस खिताब को अपनी झोली में डालने की संभावना ज्यादा है।

चीन को 90 सेकेंड के अंदर ही पेनल्टी किक मिली जब पान येन सिन ने युवा झांग लिनयान को गिराकर फाउल किया। वांग शुआंग ने आसानी से महज तीन मिनट के अंदर ही मौजूदा चरण का पहला गोल कर दिया।

छह मिनट बाद वांग शानशान ने अपना 53वां अंतरराष्ट्रीय गोल दाग दिया।

चीनी ताइपे की टीम ने पहले हाफ के बाद अपने रक्षण में सुधार किया लेकिन ब्रेक तक चीन के दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है जिसका गेंद पर कब्जा 78 प्रतिशत था।

झांग जिन ने वांग शुआंग के पास पर 54वें मिनट में चीन का स्कोर 3-0 कर दिया।

वांग शुआंग ने फिर 68वें मिनट में शानदार खेल से चीनी ताइपे के डिफेंस को तोड़ते हुए अपना दूसरा गोल कर दिया।

भाषा 

ये भी पढ़े : दबदबे के बावजूद भारत ने मौके गंवाये, ईरान से गोलरहित ड्रा खेला

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख