पार्ल ( दक्षिण अफ्रीका), 18 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) उदीयमान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को अपना ‘सुपरहीरो’ बताते हुए कहा है कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे ।
कोहली ने क्रिकेट के हर प्रारूप में कप्तानी छोड़ दी है ।
सिराज ने सोशल मीडिया पर कोहली को उनकी क्षमता पर भरोसा करने के लिये धन्यवाद दिया ।
उन्होंने लिखा ,‘‘ मेरे सुपरहीरो । आपसे मिले सहयोग और प्रोत्साहन के लिये कितना भी धन्यवाद दूं , कम है ।आप हमेशा मेरे बड़े भाई रहे । मुझ पर भरोसा करने के लिये धन्यवाद । आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे ।’’
सिराज ने कोहली की कप्तानी में टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया । वह आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम में भी कोहली की कप्तानी में खेलते हैं ।
भाषा
ये भी पढ़े : अंडर 19 विश्व कप : आयरलैंड के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करना चाहेगी भारतीय टीम